Los Angeles : लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट को नहीं किया जाएगा शामिल

0
180

लॉस एंजेलिस : साल 2028 में होने वाले लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल नहीं किया जाएगा। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को इसकी जानकारी दे दी है। लॉस एंजेलिस ओलंपिक में 28 खेलों को शामिल किया जाना है। हालांकि, साल 2032 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जा सकता है। इसके लिए ओलंपिक की नई कमेटी बनाई जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह इसका नेतृत्व करेंगे।

IOC ने की थी आठ खेलों की समीक्षा
पिछले साल अगस्त में IOC ने आठ अन्य खेलों के साथ क्रिकेट को भी समीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया था। अन्य आठ खेल बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस, ब्रेक डांसिंग, कराटे, किकबॉक्सिंग, स्क्वैश और मोटरस्पोर्ट थे। माना जा रहा था कि टी-10 फॉर्मेट को ओलंपिक के लिए एक विकल्प के तौर पर रखा जाएगा, लेकिन ओलंपिक में पुरुषों और महिलाओं दोनों के क्रिकेट को शामिल नहीं किया। महिला टी-20 क्रिकेट ने राष्ट्रमंडल खेलों में वापसी की है।

1900 के ओलंपिक में शामिल था क्रिकेट
ओलंपिक का पहली बार आयोजन 1896 में एथेंस में किया गया था। क्रिकेट इस खेल का हिस्सा था, लेकिन टीमें नहीं मिलने के कारण मैच नहीं हुआ।
साल 1900 में पेरिस ओलंपिक में फ्रांस और इंग्लैंड इसका हिस्सा बने और एक फाइनल मैच हुआ। जिसमें इंग्लैंड को शानदार जीत मिली। मैच दो दिन तक चला था। ओलंपिक ने 12 साल बाद इस मैच को रिकॉर्ड में दर्ज किया था। इंग्लैंड को स्वर्ण पदक और फ्रांस को रजत पदक मिला था।

1904 से क्रिकेट शामिल नहीं हुआ
अमेरिका के सेंट लुइस में 1904 में हुए अगले ओलंपिक में फिर क्रिकेट को शामिल करने की कोशिश की गई। टीमें नहीं मिलने के कारण इसे ओलंपिक से बाहर रखा गया। इसके बाद क्रिकेट कभी ओलंपिक खेल में शामिल नहीं हो पाया। 1998 के राष्ट्रमंडल खेल, 2010 के एशियन गेम्स, 2014 एशियन गेम्स और 2022 एशियन गेम्‍स में क्रिकेट को शामिल किया गया था। साल 2022 में हुए एशियन गेम्स में सिर्फ महिला क्रिकेट टीमों ने ही हिस्‍सा लिया था।

लॉस एंजिलिस ओलंपिक में शामिल होने के क्या थे नियम?
लॉस एंजेलिस ओलंपिक में नए खेलों को शामिल करने से पहले IOC ने तीन शर्तों को सामने रखा था। पहली शर्त थी कि खेलों की मेजबानी लागत और आयोजन में कोई कठिनाई नहीं आए। दूसरी शर्त थी कि उन खेलों को शामिल किया जाए जिसमें सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स हों और साथ ही खेल में खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा पहले नंबर पर हो। तीसरी शर्त थी कि ऐसे खेल को मौका मिले जिसकी दुनिया और मेजबान देश की रुचि हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here