London : जॉन टोरोड को नस्लवादी भाषा का इस्तेमाल करना पड़ा भारी, बीबीसी के शो ‘मास्टरशेफ’ से बाहर

0
36

लंदन : (London) मशहूर शेफ जॉन टोरोड (Famous chef John Torode) अब बीबीसी के चर्चित कार्यक्रम (show) ‘मास्टरशेफ’ (popular show ‘MasterChef’) में नजर नहीं आएंगे। उन्हें शो के प्रस्तोता पद से बर्खास्त कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई-ब्रिटिश सेलिब्रिटी शेफ और टेलीविजन एंकर टोरोड पर नस्लवादी भाषा का इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगा है।

द गार्डियन के अनुसार, टोरोड की अब इसमें वापसी की संभावना क्षीण हो गई है। इस शो की निर्माता कंपनी बनिजय यूके (producer company Banijay UK) ने साफ किया है कि टोरोड पर लगे आरोप गंभीर हैं। इसलिए उनके अनुबंध को आगे बढ़ाया नहीं जा सकता। हालांकि जॉन टोरोड इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया में जन्मे 59 वर्षीय शेफ टोरोड ने सोमवार शाम माना था कि वह ऐसे एक आरोप का सामना कर रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने पूर्व सह प्रस्तोता ग्रेग वालेस के खिलाफ नस्लीय भाषा का इस्तेमाल किया था। बनिजय यूके के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा, “इस आरोप को गंभीरता से लिया गया है। ग्रेग वालेस के आरोपों की जांच लुईस सिल्किन की कानूनी टीम (Lewis Silkin’s legal team) ने की है। जांच में कहा गया है कि जॉन टोरोड ने 2018 में बेहद आपत्तिजनक नस्लवादी भाषा का प्रयोग किया था।”

बीबीसी के प्रवक्ता ने कहा कि टोरोड के खिलाफ आरोप कार्यस्थल पर बेहद आपत्तिजनक नस्लवादी शब्द के इस्तेमाल से जुड़ा है। जॉन टोरोड के इनकार करने से सच नहीं बदल सकता। मास्टरशेफ के लिए जॉन टोरोड (John Torode’s contract for MasterChef) का अनुबंध किसी भी कीमत पर आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

टोरोड ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर कहा, “हालांकि मुझे बीबीसी या बनिजय में किसी से इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है। मैं टीवी चैनलों में देख और समाचार पत्रों में पढ़ रहा हूं कि मुझे मास्टरशेफ से बर्खास्त कर दिया गया है। मैं फिर कह रहा हूं कि मुझे याद नहीं कि मुझ पर क्या आरोप लगाया गया है। जांच में यह भी नहीं बताया जा सका कि मैंने कब कुछ गलत कहा था। व्यक्तिगत रूप से मुझे मास्टरशेफ का हर पल बहुत पसंद आया है। अब समय आ गया है कि वह भूमिका किसी और को दे दी जाए।”