London : भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड महिला टीम घोषित

0
22

सोफी एक्लेस्टन और माया बुशियर की वापसी
लंदन : (London)
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England women’s cricket team) ने भारत के खिलाफ इस महीने होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय (वनडे) श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। अनुभवी स्पिनर सोफी एक्लेस्टन और बल्लेबाज माया बुशियर (Veteran spinner Sophie Ecclestone Maya Bushier) की टीम में वापसी हुई है। यह तीन वनडे मैच 16 जुलाई, 19 जुलाई और 22 जुलाई को क्रमशः साउथैम्प्टन, लॉर्ड्स और चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले जाएंगे।

एक्लेस्टन की वापसी, बुशियर को दोबारा मौका

सोफी एक्लेस्टन वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकी थीं, लेकिन अब वह फिट होकर वनडे टीम में लौट आई हैं। वहीं माया बुशियर को नेट साइवर-ब्रंट की चोट के चलते टी20 टीम में मौका मिला था और अब वे वनडे टीम का भी हिस्सा होंगी।

टीम की कप्तान नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt), जो ग्रोइन (जांघ की मांसपेशी) की चोट के कारण पांच मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम तीन मैचों से बाहर रहीं, अब पूरी तरह फिट हैं और वनडे श्रृंखला में खेलने के लिए तैयार हैं। टीम प्रबंधन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “कप्तान नेट साइवर-ब्रंट के पूरी सीरीज में खेलने की उम्मीद है, भले ही वह टी20 सीरीज के अंत में नहीं खेल पाईं।”

इंग्लैंड की मुख्य कोच शार्लेट एडवर्ड्स ने कहा, “भारत ने टी20 सीरीज में हमें कड़ी टक्कर दी है। हमने उनसे यही उम्मीद की थी। इन तीन मुकाबलों से हमने अपनी टीम के बारे में बहुत कुछ सीखा है।”

उन्होंने कहाए “हमारी टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और हमें अपने प्रयासों को अधिक निरंतरता के साथ आगे बढ़ाना होगा। वनडे सीरीज में भी हमसे यही अपेक्षा की जाएगी।” गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

इंग्लैंड महिला वनडे टीम (भारत के खिलाफ)

नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), ईएम अर्लॉट, सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, टैमी ब्यूमोंट (विकेटकीपर), एमी जोन्स (विकेटकीपर), माया बुशियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस,एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टन, लॉरेन फाइलर, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल।