Lok Sabha Election : मीरजापुर में अनुप्रिया पटेल ने बढ़ाई बढ़त, सपा प्रत्याशी पिछड़े

0
321

लखनऊ : (Lucknow) उत्तर प्रदेश की वीआईपी सीटों में शुमार मीरजापुर में अपना दल सोनेलाल की प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Union Minister Anupriya Patel of Apna Dal Sonelal) ने बढ़त बना रखी है। अनुप्रिया पटेल इस सीट पर तीसरी बार मैदान में है। अनुप्रिया पटेल का मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी (सपा) रमेश चन्द बिन्द से है। बता दें, अनुप्रिया पटेल पिछले दस साल से मीरजापुर सीट पर काबिज हैं।

अनुप्रिया ने बढ़ाई बढ़त

चुनाव आयोग के 2 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक अपना दल सोनेलाल प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल 2235 वोट के साथ अपने निकटमत प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी रमेश चन्द बिन्द से आगे चल रही है। इस सीट पर कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के मनीष कुमार दौड़ में तीसरे स्थान पर हैं।

पिछले दो चुनाव में जीती अनुप्रिया

2014 के चुनाव में अनुप्रिया पटेल ने बसपा के समुद्र बिंद को 2 लाख 18 हजार 79 वोट के अंतर से हराया था। वहीं 2019 के चुनाव में अनुप्रिया ने सपा के रामचरित निषाद को 2 लाख 32 हजार 8 वोट से शिकस्त दी थी। अब यह देखना अहम होगा कि अनुप्रिया मीरजापुर से तीसरी बार जीतक हैट्रिक लगाती है या नहीं। फिलवक्त कांटे के मुकाबले में अनुप्रिया की बढ़त बरकरार है।