लातेहार : (Latehar) जिले के चंदवा थाना क्षेत्र (Chandwa police station area of Latehar district)अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज के पास सोमवार को एक आदिवासी लड़की का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ है। मृतक लड़की की पहचान हो गयी है।वह चंदवा प्रखंड (Chandwa block) की रहने वाली है। हालांकि कुछ लोगों के द्वारा लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की भी सम्भावना जताई जा रही है। हालांकि पुलिस अभी इस संबंध में बिना जांच किए कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को कुछ लोगों ने रेलवे ओवर ब्रिज के पास एक लड़की का शव पड़ा हुआ देखा। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी शुभम कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। लड़की के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी छठ महापर्व में चंदवा के नदी घाट पर गई थी ।वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में लोग चंदवा थाना पहुंच गए और घटना के विरोध में आक्रोश जताने लगे। ग्रामीणों के द्वारा पुलिस से मांग की जा रही थी कि मामले की जांच करते हुए दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करें। थाना प्रभारी शुभम कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुलिस पूरे मामले की आरंभ कर दी है ।जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।