spot_img

Lakme Fashion Week : डिजाइनर लहंगे में हुस्न की परी लग रही हैं मृणाल, देखें तस्वीरें

नीलम चौहान
तूफान (Toofan) एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) इन दिनों अपने लुक तो लेकर काफी चर्चा में है। लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week) के रैम्प पर मृणाल ने अपने ब्राइडल लुक से लोगों को चौंका दिया। सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की जमकर तारीफ हो रही है। मृणाल ने यहां डिजाइनर जे जे वलाया का ब्राइडल लहंगा पहना था जो उन पर खूब जंच रहा था।

मृणाल ने ब्राइडल लुक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। बता दें कि मृणाल LFW में डिजाइनर जे जे वलाया के रुमेली फेस्टिवल 21-22 कलेक्शन की शो स्टॉपर थीं। रैम्प पर इस डिजाइनर लहंगे में मृणाल को देख हर किसी की निगाहें थम गईं। यहां उन्होंने आइवरी, गोल्ड और मैरून कलर का लहंगा पहना था। हाथों से बनाया गए इस ऑर्गेंजा और सिल्क फैब्रिक लहंगे को फाइन थ्रेड एंब्रॉयडरी के साथ मेटल पीस से सजाया गया था।

लहंगे के स्कर्ट पर मोर बनाया हुआ है। मैरून कलर के गोटेदार दुपट्टे पर भी फाइन थ्रेड वर्क किया गया है। वहीं लहंगे के साथ मृणाल ने वर्टिकल मेटैलिक स्ट्राइप्स बना हुआ ब्लाउज पहना है। लुक को यूनिक बनाने के लिए कमर पर बेल्ट का इस्तेमाल किया गया है। हेयर की वेवी टच देते हुए मरून कलर का फ्लोरल हेडपीस और एक ब्राइडल मांग टीका लगाया है।

स्टोन से जड़ा भारी नेकपीस और मैचिंग स्टड को लुक में एड किया है। जहां तक मेकअप की बात की जाए तो मृणाल ने कोल और शिमरी आईशैडो का इस्तेमाल किया है। लिप्स पर न्यूड शेड का लिप कलर यूज कर लुक को कम्पलीट किया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही मृणाल शाहिद कपूर के साथ फिल्म जर्सी में नजर आएंगी। यह तेलुगू फिल्म जर्सी की रिमेक होगी जिसका निर्देशन गौतम कर रहे हैं। इसके अलावा, मृणाल ईशान खट्टर के साथ फिल्म पिप्पा में भी नजर आएंगी।

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मजिस्ट्रेट से सीबीआई की चार्जशीट पर विचार करने के बाद आगे बढ़ने को कहा

नई दिल्ली : (New Delhi) उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट के जुडिशियल मजिस्ट्रेट(Judicial Magistrate of Delhi's Rouse Avenue Court) को निर्देश...

Explore our articles