Lakhimpur Kheri : पलियाकलां के मोबाइल विक्रेता को उठा ले गई जयपुर पुलिस

0
16

लखीमपुर खीरी : (Lakhimpur Kheri) पलियाकलां थाना (Paliakalan police station) क्षेत्र के अंतर्गत एक मोबाइल विक्रेता को शनिवार दोपहर जयपुर राजस्थान पुलिस पूछताछ के लिए उठा ली गई है। जयपुर जिले में मोबाइल लूट की घटना में यह मोबाइल लुटेरे लूट ले गए थे जो पलिया के एक दुकानदार के पास से बरामद हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर के मणिपुर थाने में लगभग डेढ़ महीने पहले एक भाजपा नेता के पीए के घर पर लूट हुई थी। लूट की इस घटना में कई मोबाइल भी लूटे गए थे। उनमें से एक मोबाइल पलिया पुलिस चौकी (Manipur police station of Jaipur) के पीछे एक दुकानदार के पास से बरामद हुआ है। राजस्थान पुलिस ने सर्विलांस के जरिए मोबाइल को ट्रेस किया और उसके बाद आरोपित को पकड़ने के लिए गुरुवार को पलिया पहुंच गई। जयपुर पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से निखिल गुप्ता को उसके मोबाइल शाप से पकड़ा और पूछताछ के लिए अपने साथ जयपुर ले गई। पुलिस के मुताबिक जो मोबाइल बरामद किया गया है, वह मोबाइल जयपुर में दो जगह बिका था और उसके बाद उसे सीतापुर के एक व्यक्ति ने खरीदा और अब वह निखिल के पास था। जयपुर पुलिस ने मोबाइल बरामद करने के बाद उसकी पूरी लोकेशन बताई थी कि वह कब -कब और कहां पर उपयोग किया गया। मोबाइल के साथ दुकान मालिक को भी जयपुर पुलिस साथ लेकर वापस चली गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि जयपुर पुलिस आई थी। लूटा गया एक मोबाइल पुलिस चौकी के पीछे स्थित एक मोबाइल की दुकान से बरामद हुआ है। पलिया पुलिस भी उनके साथ गई थी और दुकान मालिक व मोबाइल के साथ चौकी पर लेकर आए थे। उसके बाद आरोपित को लेकर जयपुर चले गए हैैं।