ऊर्जा और रेल नेटवर्क पर रूस के लगातार हमले जारी
कीव (यूक्रेन) : (Kyiv (Ukraine)) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy) ने शनिवार को बताया कि रूस ने देश के उत्तरपूर्वी शहर शोस्तका के रेलवे स्टेशन पर “क्रूर” ड्रोन (“brutal”)हमला किया, जिसमें कम से कम 30 लोग घायल हो गए। यह शहर कीव से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर, रूसी सीमा के निकट स्थित है।
जेलेंस्की ने कहा, “सभी आपात सेवाएं मौके पर पहुंच चुकी हैं और घायलों को सहायता दी जा रही है। सभी घायलों की जानकारी जुटाई जा रही है।” यूक्रेन की राष्ट्रीय रेल सेवा उक्रजालिजनित्सिया के प्रमुख ओलेक्जांद्र पर्टसोव्स्की (Oleksandr Pertsovsky) ने इसे “हमारे सीमावर्ती समुदायों से संपर्क तोड़ने की नीच कोशिश” बताया।
यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री ओलेक्सी कुलेबा (Ukrainian Deputy Prime Minister Oleksiy Kuleba) ने बताया कि रूस ने दो यात्री ट्रेनों को निशाना बनाया, पहले एक स्थानीय ट्रेन और फिर कीव जा रही दूसरी ट्रेन पर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि दूसरा ड्रोन उस समय गिरा जब लोग पहले हमले के बाद निकासी अभियान में जुटे थे।
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के शीर्ष राजनयिक अंद्री सिबिहा (Andriy Tsibiha) ने इसे रूस की “डबल स्ट्राइक” रणनीति बताया, जिसमें बचावकर्मियों और निकासी कर रहे नागरिकों को दोबारा निशाना बनाया जाता है। हमले से शोस्तका और आसपास के क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। राष्ट्रपति जेलेंस्की और स्थानीय गवर्नर ओलेह ह्रिगोरोव ने घटनास्थल की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें एक यात्री कोच आग की लपटों में घिरा दिखाई दे रहा है।
रूस में ईंधन संकट, यूक्रेन का पलटवार
इसी बीच, यूक्रेन ने दावा किया कि उसकी सेना ने रूस के किरिशी रिफाइनरी (सेंट पीटर्सबर्ग के पास) पर ड्रोन हमला किया है। यह रिफाइनरी रूस की सबसे बड़ी इकाइयों में से एक है और प्रतिदिन लगभग 3.55 लाख बैरल कच्चा तेल प्रोसेस करती है। रूसी अधिकारियों ने बताया कि सात ड्रोन गिरा दिए गए और “औद्योगिक क्षेत्र” में लगी आग पर काबू पा लिया गया।
लगातार यूक्रेनी हमलों और घरेलू मांग बढ़ने के कारण रूस को हाल के महीनों में पेट्रोल की कमी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि रूस अब भी दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल निर्यातक देश बना हुआ है।