spot_img

Kupwara : गैस सिलेंडर विस्फोट में घायल कैदी की अस्पताल में मौत

कुपवाड़ा : (Kupwara) इस महीने की शुरुआत में कुपवाड़ा की उप-जेल में हुए गैस सिलेंडर विस्फोट (gas cylinder explosion in Kupwara) में घायल कैदियों में से एक और कैदी की मौत हो गई, जिससे इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि चेतखेड़ी करनाह निवासी सैयद मोहम्मद गिलानी के बेटे सैयद तौसीफ गिलानी को एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि शव कुपवाड़ा पहुंच गया है और अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि कैदी को कल ही एफआईआर नंबर 01/2023 के तहत एक मामले में जमानत दी गई थी।

उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई, 2024 को उप-जेल कुपवाड़ा के अंदर गैस सिलेंडर फटने से नौ जेल कैदी घायल हो गए थे।

South 24 Parganas : शराब में ज़हर मिलाने का आरोप, तीन की मौत

दक्षिण 24 परगना : (South 24 Parganas) जिले के बसंती थाना इलाके (Basanti police station area of ​​South 24 Parganas district) में पुरानी दुश्मनी...

Explore our articles