Kullu: कुल्लू में बादल फटने से आई बाढ़ में एक की मौत, दो घायल

0
297

कुल्लू:(Kullu) थाना कुल्लू के अंतर्गत काइस में बादल फटने से एक युवक की मौत हो गई है जबकि दो घायल हुए हैं। घटना सोमवर सुबह सवेरे की है जब काईस गांव के कोटा नाला में बादल फट गया। बादल फटने से आई बाढ़ में जहां खेत खलियान ने गए। वहीं कई गाड़ियां भी बाढ़ के तेज बहाव में बह गई।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पाया कि बादल फटने से सड़क किनारे खड़ी बोलेरो कैंपर में सोये हुए चार लोग बाढ़ की चपेट में आ गए हैं जिसमें बादल शर्मा (28) पुत्र गणेश शर्मा गाव चन्सारी डाक घर बारी पधर तहसील व जिला कुल्लू उम्र 28 साल की मृत्यु हो गयी है।

पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि खेम चंद (53) पुत्र नानक चंद गाव बडोगी डाक घर न्योली तहसील व जिला कुल्लू व सुरेश शर्मा (38) पुत्र लैस राम गाव चन्सारी डाकघर बारी पधर तह0 व जिला कुल्लू घायल हुए है। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है तथा गाड़ी चालक कपिल (31) पुत्र कमलेश शर्मा गाव चन्सारी डाकघर बारी पर जिला कुल्लू को कोई भीचोट न आई है। इसके अलावा छ गाड़ियों व तीन दोपहिये वाहनों को नुकसान हुआ है।