Kullu : दिल्ली का लापता ट्रेकर गहरी खाई में मिला मृत

0
274

कुल्लू : पर्यटन नगरी मनाली घूमने आए पर्यटक की खाई में गिरने से मौत हो गई है। दिल्ली का पर्यटक अपनी पत्नी के साथ बेंगलुरु में रहता था। मृतक को गहरी खाई में देखा गया लेकिन शव को अभी निकाला नहीं गया है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली से एक परिवार 28 सितंबर को मनाली घूमने आया था। इस दौरान युवक ट्रेकिंग के लिए पलचान से भृगु की तरफ निकल गया लेकिन वापिस मनाली नहीं लौटा। परिवार ने अपने स्तर पर युवक की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी। तीन दिन से लगातार तलाश में जुटी पुलिस को मंगलवार दोपहर सफलता मिली जब जोगनीफाल में गहरी खाई में युवक का शव देखा गया।

डीएसपी मनाली क्षमादत शर्मा ने बताया कि लापता युवक राहुल रमेश (34) निवासी दिल्ली का शव गहरी खाई में देखा गया लेकिन गहरी खाई से शव को बाहर निकालना संभव नहीं था। बुधवार को मृतक के शव को बाहर निकालने के लिए सुबह ही टीम रवाना हो जाएगी।