spot_img

Kota : पंद्रह राज्यों की सांस्कृतिक विरासत से चमक उठा कोटा

कोटा : लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पहल पर दशहरा मैदान कोटा में ‘आत्मनिर्भर भारत उत्सव’ प्रदर्शनी शनिवार से प्रारंभ हुई। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा तथा लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने इसका शुभारंभ किया। प्रदर्शनी करीब 15 राज्यों से आए बुनकरों और हस्तशिल्पियों ने लोकप्रिय उत्पाद प्रदर्शित किए हैं। पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शनी में पहुंचे और खरीदारी की।

भारत के विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति और परम्पराओं से देशवासियों को परिचित करवाने तथा बुनकरों और हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय द्वारा देश भर में आत्मनिर्भर उत्सव प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, आंध प्रदेश समेत 15 राज्यों के बुनकर और हस्तशिल्पी पहुंचे हैं। बुनकरों के पास जहां हस्तनिर्मित साड़ियां, चादरें, सूट, दुपट्टे, स्टोल, शॉल आदि कपड़े हैं, वहीं हस्तशिल्पियों ने भी सजावटी आभूषण, जूट से बने पर्दे, थैले, जोधपुरी मोजड़ी आदि उत्पाद प्रदर्शित किए हैं।

प्रदर्शनी में 70 हजार रुपये की पिछवई पेंटिंग-

प्रदर्शनी में जयपुर से रामनिवास कुमावत और पार्वती कुमावत हाथों से बनी पेंटिग्स लेकर आए हैं। पिछवाई शैली में बनी इन पेंटिग्स में विभिन्न देवी-देवताओं, प्रकृति, पशु-पक्षियों को बहुत खूबसूरती से चित्रित किया गया है। इनमें से कुछ पेंटिग्स की कीमत 70 हजार रुपये से अधिक है। कुमावत ने बताया कि इन पेंटिग्स को तीन चित्रकारों ने करीब एक माह की मेहनत से तैयार किया है।

वॉकथॉन में 10 हजार महिलाएं भाग लेंगी-

लोकसभा अध्यक्ष बिरला की पहल पर रविवार को वन भारत साड़ी वॉकथॉन का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में महिलाएं करीब 10 हजार महिलाएं और युवतियां साड़ी पहनकर शामिल होंगी। वन भारत साड़ी वॉकथॉन एक ओर जहां साड़ी के सांस्कृतिक महत्व और समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करेगा वहीं यह आयोजन महिला बुनकरों द्वारा अथक परिश्रम और समर्पण से तैयार की जाने वाली हथकरघा साड़ियों के उपयोग को भी बढ़ावा देगा। केंद्रीय वस्त्र एवं रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश रविवार सुबह 10 बजे साड़ी वॉकथॉन का शुभारंभ करेंगी। स्पीकर बिरला कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे। वॉकथॉन प्रारंभ होने से पूर्व अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉली जैन साड़ियों की ड्रेपिंग के तरीके बताएंगी। साड़ी वॉकथॉन किशोरपुरा थाने के सामने स्थित दशहरा मैदान के गेट नम्बर 12 से प्रारंभ होकर सीएडी सर्किल, चम्बल गार्डन रोड, ट्राफिक गार्डन के समाने से कोटा आई हॉस्पिटल शक्तिनगर होते हुए नगर निगम कार्यालय के पास स्थित गेट नम्बर 5 से दशहरा मैदान में प्रवेश कर विजय श्री रंगमंच पर समाप्त होगी।

South 24 Parganas : शराब में ज़हर मिलाने का आरोप, तीन की मौत

दक्षिण 24 परगना : (South 24 Parganas) जिले के बसंती थाना इलाके (Basanti police station area of ​​South 24 Parganas district) में पुरानी दुश्मनी...

Explore our articles