Korba : मातम के माहौल मेहमानों के बीच जहरीला सांप ,रेस्क्यू

0
332

कोरबा: (Korba) कोरबा जिले के बालको क्षेत्र में ट्रेलर की चपेट में आ जाने से बाइक चालक बेलगरी बस्ती निवासी प्रदीप मसीह (bike driver Pradeep Masih, resident of Belgari Basti) की मृत्यु हुए लगभग 24 घण्टे ही बीते थे। घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था, जिसके कारण दूर-दूर से रिश्तेदार और मेहमान घर पहुंच रोते-बिलखते परिवार को सांत्वना दे रहे थे। तभी कहीं से अचानक मेहमानों के बीच एक ज़हरीला सर्प अहिराज आ गया, मेहमान डर से यहां वहां भागने लगे।जैसे-तैसे घर वालों ने अपने पड़ोसी रविन्द्र साहू को उठाया और घर में सर्प के घुस जाने की उसे जानकारी दी।

पड़ोसी रविन्द्र साहू ने बिना देरी किए इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी (Wildlife Rescue Team chief Jitendra Sarathi) को दी। उस घर में एक व्यक्ति की 24 घण्टे पहले ही मृत्यु हुई थी। इसलिए सब बहुत ज्यादा डरे-सहमे हुए थे। पूरा घर मेहमानों से भरा था। इसलिए उन्हें थोड़ा जल्दी आने का निवेदन किया।जितेंद्र सारथी बिना देरी किए बालको के बेलगरी बस्ती पहुंचे और सर्प का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यु किया ।जिसके बाद घर वालों के साथ मेहमानों ने राहत भरी सास लेते हुए जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया। सर्प को बिना देरी किए जंगल में छोड़ दिया।