spot_img
HomechhattisgarhKorba : "संघर्ष एक जंग" फ़िल्म में छत्तीसगढ़ के आधुनिक पारिवारिक परिवेश...

Korba : “संघर्ष एक जंग” फ़िल्म में छत्तीसगढ़ के आधुनिक पारिवारिक परिवेश को दिखाया गया : सम्राट

कोरबा : अन्य राज्यों में छत्तीगसढ़ी फिल्म को ग्रामीण परिवेश वाली फिल्म के रुप में देखा जाता है। वहीं पिछड़े राज्य की दृष्टि से भी लोग देखते हैं। उनकी सोच को बदलने के लिए संघर्ष एक जंग फिल्म बनाने की शुरुआत की गई जिसमें छत्तीसगढ़ के आधुनिक पारिवारिक परिवेश को दिखाया गया है, यही दिखाना उनका मकशद है। उक्त बातें फिल्म के निर्माता निर्देशक सम्राट तिवारी ने आज मंगलवार को एक पत्रकारवार्ता में कही।

उन्होंने कहा कि यह एक पारिवारिक फिल्म है जिसमें एक परिवार के जीवन को दर्शाया गया है। वर्तमान फिल्म में जो रोमांच जैसी कथा नजर आती है वैसा इस फिल्म में कहीं नजर नहीं आएगा। प्रदेश के 23 सिनेमाघरों में यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी। श्री तिवारी ने कहा कि राज्य निर्माण के बाद विकास हुआ, विचार में भी बदलाव आया। इस फिल्म में एक सोच को दिखाया गया है। छत्तीसगढ़ के फिल्म उद्योग प्रारंभिक अवस्था में है। फिल्म अच्छी चली तो लागत भी निकल जाती है। इस दौरान फिल्म के नायक और कुसमुंडा निवासी हर्ष चंद्रा, फिल्म की नायिका नेहा पणिग्राही तथा फिल्म के विलेन अजय पटेल ने भी फिल्म के संबंध में अपनी अपनी बातें रखी। फिल्म के संबंध में बाल कलाकारों सहित फिल्म के निर्देशक रतन कुमार, सह निर्माता बाबा देवांगन तथा अन्य कलाकारों ने भी फिल्म के संबंध में जानकारी दी। 31 अगस्त को फिल्म का प्रीमियम शो कोरबा जिले में किया जाएगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर