spot_img
HomeKolkataKolkata: बारिश के बाद बंगाल में सामान्य हुआ मौसम

Kolkata: बारिश के बाद बंगाल में सामान्य हुआ मौसम

कोलकाता:(Kolkata) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में योग दिवस की पूर्व संध्या पर हुई बारिश की वजह से मौसम सामान्य हो गया है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग (Meteorological Department in Alipore) के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है की राजधानी कोलकाता में पिछले 24 घंटे के दौरान 5.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।

इसके कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से महज तीन डिग्री अधिक 35.8 डिग्री सेल्सियस है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान 26 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।

मौसम विभाग ने बताया है कि आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और दिन के समय हल्की बारिश हो सकती है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी हल्की बारिश की संभावना है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर