Kolkata: नदिया जिले में ढाई किग्रा हेरोइन बरामद, एसटीएफ के हत्थे चढ़े दो तस्कर

0
244

कोलकाता: (Kolkata) पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने ढाई किलोग्राम हेरोइन बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उनके पास से पांच लाख रुपये (cash) भी मिले हैं।

एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने सोमवार सुबह बताया कि देररात नदिया जिले के राणाघाट में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास खदाइतला शिशु शिक्षा केंद्र के पास पुख्ता सूचना के आधार पर दो लोगों को घेरा गया। दोनों कुछ सामान का आदान-प्रदान कर रहे थे।

इन्हें दबोचकर जांच की गई तो ढाई किलो ग्राम हेरोइन बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये से अधिक है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी पहचान नदिया जिले के 22 साल के अबुल कलाम मंडल और उत्तर 24 परगना के वनगांव के रहने वाले 40 साल के तापस दास के तौर पर हुई है।