कोलकाता: (Kolkata) महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में एक बार फिर गर्मी बढ़ने के आसार हैं। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से चार डिग्री कम है जबकि अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जो सामान्य से केवल दो डिग्री कम है। हालांकि अप्रैल महीने के अंत से लेकर मई महीने के शुरुआती हफ्ते तक अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा था। उसके मुकाबले फिलहाल गर्मी कम है।
मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार को कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश हो सकती है।