कोलकाता : (Kolkata) राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में छापेमारी करने गई ईडी की टीम पर हमले का मास्टरमाइंड तृणमूल नेता शेख शाहजहां (Trinamool leader Sheikh Shahjahan) पुलिस की इंटेलिजेंस व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहा है। गत पांच जनवरी को केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों पर हमले के बाद 25 दिन बीत गए हैं लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा है। इसके बावजूद वह लगातार अपना संदेश लोगों तक पहुंचा रहा है।
शाहजहां का अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को एक बार फिर धमकी दी है। अपने नए वीडियो में उसने कहा है कि वह अपने खिलाफ बदले की कार्रवाई का बदला लेगा। उसने आरोप लगाया है कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने राजनीतिक बदले के लिए उसके घर पर छापेमारी की और जबरदस्ती घर में घुसने की कोशिश की। उसने सरेआम चेतावनी देते हुए कहा है कि इसका परिणाम भुगतना होगा। उसने कहा है कि अब मैं भी बदला लूंगा। मैं केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों से नहीं डरता क्योंकि मेरे साथ आम लोगों का समर्थन है।
शाहजहां के इस वीडियो के बारे में उत्तर 24 परगना के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई लेकिन किसी ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।