Kolkata : कोलकाता में हैजा का मामला सामने आने से दहशत, युवक अस्पताल में भर्ती

0
27

कोलकाता : (Kolkata) महानगर कोलकाता में हैजा से संक्रमित (cholera infected) एक युवक मिलने के बाद संबंधित इलाके में दहशत का माहौल है। बाइपास के किनारे स्थित एक अस्पताल में 26 वर्षीय युवक को भर्ती कराया गया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह युवक कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) के 67 नंबर वार्ड अंतर्गत पिकनिक गार्डन रोड का निवासी है। गुरुवार रात उसे उल्टी, पेट दर्द और अन्य लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी किडनी में भी समस्या देखी गई थी। हालांकि अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है और उसे सलाइन दी जा रही है।

युवक के परिवार वालों का कहना है कि वे लोग नगर निगम द्वारा सप्लाई किए जाने वाले नल के पानी का ही उपयोग करते थे। हालांकि, हैजा का जीवाणु उसके शरीर में कैसे पहुंचा, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

अस्पताल प्रशासन की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन अस्पताल सूत्रों के अनुसार, चूंकि हैजा एक “नोटिफायड डिजीज़” (“notifiable disease”) यानी विधिक रूप से सूचित की जाने वाली बीमारी है, इसलिए नियमानुसार युवक की चिकित्सा संबंधी रिपोर्ट स्वास्थ्य भवन को भेजी जाएगी।

‘बीएमसी इंफेक्शियस डिज़ीज़ जर्नल’ (‘BMC Infectious Disease Journal’) के आंकड़ों के अनुसार, 1999 से 2019 के बीच कोलकाता में कुल 2,479 कोलेरा (हैजा) के मामले दर्ज किए गए थे। इस जर्नल में यह भी कहा गया है कि जहां दुनिया के कई देशों में शुद्ध पेयजल और बेहतर सीवरेज व्यवस्था के कारण महामारी का रूप लेने वाला हैजा लगभग समाप्त हो गया है, वहीं भारत में यह अब भी चिंता का विषय बना हुआ है।

कोलेरा(Cholera) मुख्यतः जलजनित और संक्रामक रोग है। इस कारण कोलकाता नगर निगम के डिप्टी मेयर अतिन घोष ने कहा है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं।