spot_img
Homebusiness-mrBUSINESSKolkata : बंगाल बिजनेस समिट के पहले दिन राज्य को मिले है...

Kolkata : बंगाल बिजनेस समिट के पहले दिन राज्य को मिले है एक लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव

कोलकाता : (Kolkata) बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 (Bengal Global Business Summit 2025) के पहले दिन करीब एक लाख‌ करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। बुधवार देर रात राज्य सरकार के एक बयान में यह दावा किया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीरभूम जिले में स्थित देउचा-पचामी कोल ब्लॉक से कोयला खनन शुरू करने की घोषणा की।ममता बनर्जी ने कहा कि देउचा पचामी, जो दुनिया के सबसे बड़े कोयला ब्लॉकों में से एक है, जहां 1240 मिलियन टन कोयले और 2600 मिलियन टन बेसाल्ट का भंडार है।

तृणमूल कांग्रेस ने इस मौके को ऐतिहासिक बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “बीरभूम में देउचा पचामी में कोयला खनन से विकास, अवसर और आत्मनिर्भरता के एक नए युग की शुरुआत होगी। भूमि अधिग्रहण और स्थानीय लोगों को मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजीबीएस मंच से इसकी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने समिट के उद्घाटन सत्र के समापन पर कहा कि बंगाल की आर्थिक प्रगति उल्लेखनीय रही है। राज्य के कर राजस्व में 4.73 गुना वृद्धि हुई है, पूंजीगत व्यय 13.85 गुना बढ़ा है, सामाजिक क्षेत्र में निवेश 13.38 गुना बढ़ा है और कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में 10.17 गुना वृद्धि हुई है। यह विकास समावेशी और सतत विकास को दर्शाता है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर