Kolkata : गोलपार्क के होटल में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, तीन गिरफ्तार

0
32
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 75

कोलकाता : (Kolkata) कोलकाता के दक्षिणी इलाके में स्थित गोलपार्क के एक होटल में नाबालिग छात्रा से उसके ही चार दोस्तों द्वारा गैंगरेप किए जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चौथे की तलाश जारी है।

पीड़िता के परिवार ने सोमवार को रवींद्र सरोवर थाने में शिकायत दर्ज कराई। परिवार का आरोप है कि गत वर्ष 19 दिसंबर को पीड़िता को झांसा देकर लेक मॉल स्थित एक फूड आउटलेट में बुलाया गया था। वहां खाना खिलाने के बाद चारों आरोपित उसे पास के एक गेस्टहाउस में ले गए, जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। घटना के बाद आरोपितों ने पीड़िता को धमकी भी दी कि वह इस बारे में किसी को कुछ न बताए।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई और उसके बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया। आरोपितों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2), 64(एम), 70(2), 77 और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। चूंकि पीड़िता नाबालिग है, इसलिए मामले में पोक्सो अधिनियम की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।

इसके बाद रात भर तलाशी अभियान चला कर मंगलवार सुबह तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल तीनों आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया गया है। चौथे आरोपित की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।