Kolkata : भीषण गर्मी के मद्देनजर हाई कोर्ट ने अधिवक्ताओं को दी ड्रेस कोड में छूट

0
168

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य भर में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट ने वकीलों को ड्रेस कोड से राहत दी है। मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया कि अधिवक्ताओं को लंबा काला गाउन पहनने की जरूरत नहीं है। कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में गर्मी काफी पड़ रही है। राज्य में लगभग हर जगह तापमान 40 डिग्री से अधिक है। इसी वजह से कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को एक विशेष बयान जारी कर कहा कि फिलहाल वकीलों को इस मौसम में काले ओवरकोट पहनने की जरूरत नहीं है।

वकीलों को आमतौर पर अदालत में एक विशिष्ट ड्रेस कोड के अनुसार कपड़े पहनने की आवश्यकता होती है। उनमें से एक है रेशमी या मोटे कपड़े का काला गाउन। फिलहाल पूरी गर्मी तक वकीलों को इसे नहीं पहनने की आजादी रहेगी।