कोलकाता : (Kolkata) मुर्शिदाबाद ज़िले में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने बुधवार को पांच और लोगों को गिरफ़्तार किया है। इसके साथ ही इस मामले में अब तक कुल 307 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। यह जानकारी विशेष जांच दल (एसआईटी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को दी।
एसआईटी अधिकारी ने बताया कि जिन पांच लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, वे सीधे तौर पर दंगे में शामिल थे। इन्हें ज़िले के अलग-अलग इलाकों से बुधवार को पकड़ा गया। अधिकारी ने कहा कि इन सभी का हिंसा में सीधा हाथ था। हमने इन्हें बुधवार को गिरफ़्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान अब विशेष प्रयास ओडिशा पुलिस की हिरासत में मौजूद मुख्य आरोपित जियाउल शेख के छोटे बेटे को वापस लाने की दिशा में किए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि 11 और 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद ज़िले के शमशेरगंज, सूती, धूलियन और जंगीपुर इलाकों में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं। इन झड़पों में तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे।
घटना के बाद राज्य सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल का गठन किया था, जो अब तक सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर चुका है। पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई के बावजूद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, हालांकि प्रशासन का दावा है कि हालात नियंत्रण में हैं।