कोलकाता : पुरुलिया जिले की एक स्कूल में दिल दहलाने वाली घटना हुई है। यहां आठवीं कक्षा के छात्र ने अपने ही स्कूल के पहले कक्षा के छात्र की बेरहमी से सिर्फ इसलिए हत्या कर दी ताकि स्कूल में छुट्टी हो जाए। घटना पुरुलिया के मानबाजार थाना अंतर्गत जबला स्थित घस्तोरिया सारदा शिशु मंदिर आवासीय विद्यालय की है। आरोपित को गिरफ्तार कर जुवेनाइल होम भेज दिया गया।
उसने किसी से सुना कि यदि स्कूल में किसी की मृत्यु हो जाये तो उसे छात्रावास से छुट्टी मिल जायेगी। 30 जनवरी मंगलवार दोपहर पहली कक्षा के छात्र हॉस्टल के बगल के मैदान में खेलने गया था। उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला है। बाद में हॉस्टल से सटे तालाब से बच्चे का रक्तरंजित शव बरामद किया गया। बच्चे की नाक और चेहरे पर चोट के निशान होने से सभी को घटना हत्या की आशंका हुई। अगले दिन 31 जनवरी को पुरुलिया मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हुआ। मृत बच्चे के परिवार ने घटना की जांच की मांग को लेकर पुलिस से संपर्क किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच की और अब इस स्कूल के आठवीं के छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।