9.8 C
London
Saturday, June 3, 2023
HomeKolkataKolkata: कालीघाट वाले काकू के घर ईडी का छापा

Kolkata: कालीघाट वाले काकू के घर ईडी का छापा

कोलकाता:(Kolkata) राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में शनिवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करने वाली है। वहीं केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इसी मामले में कालीघाट वाले काकू यानी सुजय कृष्ण भद्र के घर शनिवार सुबह सुबह छापा मारा है।

खास बात यह है कि अभिषेक बनर्जी और काकू एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। सुजय कृष्ण भद्र किसी और के लिए नहीं बल्कि अभिषेक बनर्जी के लिए ही काम करते हैं और आरोप है कि राज्य भर से शिक्षक नियुक्ति के लिए जो रुपये की वसूली होती थी उसका बड़ा हिस्सा शांतनु और कुंतल के जरिए कालीघाट वाले काकू के पास पहुंचता था। यहां से सत्ता के शीर्ष तक पहुंचा कर अवैध तरीके से शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी।

इससे पहले सीबीआई ने काकू के घर छापेमारी की थी। उससे कई बार पूछताछ हो चुकी है और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जमा कराए गए हैं। सूत्रों ने बताया है कि सुजय कृष्ण के घर से कुछ एडमिट कार्ड और कॉल लेटर बरामद हुए थे। इसके अलावा वित्तीय हेरफेर से संबंधित कुछ दस्तावेज भी हासिल हुए थे जिसके बाद अब ईडी ने जांच शुरू की है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर