कोलकाता : (Kolkata) पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस आज बुधवार को पूरे राज्य में जमीन भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन की जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार (Congress President Shubhankar Sarkar) ने एक वीडियो संदेश जारी कर दी।
शुभंकर सरकार ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार का भूमि और भूमि सुधार विभाग (बीएलआरओ) खाली पड़ी जमीनों के दस्तावेज़ों में हेरफेर कर उनकी खरीद-फरोख्त में मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में लंबे समय से खाली पड़ी जमीनों या ऐसी जमीनें, जिनका मालिक कोई उपयोग नहीं कर पा रहा है, उनके दस्तावेज़ों में बदलाव कर उन्हें बेच दिया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि राज्य सरकार इस प्रकार के भ्रष्टाचार से पूरी तरह वाकिफ है, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उनका कहना है कि सरकारी जमीनों के फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर उन्हें बेचने का सिलसिला पूरे राज्य में चल रहा है।
शुभंकर सरकार ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे कोलकाता सहित पूरे राज्य में बीएलआरओ के दफ्तरों का घेराव करें। उन्होंने उम्मीद जताई है कि हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे और सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे। कांग्रेस का यह प्रदर्शन राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम माना जा रहा है। राजधानी कोलकाता सहित विभिन्न जिलों में इस विरोध प्रदर्शन को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।