spot_img

Kolkata: ममता को घेरने की तैयारी में भाजपा, जून में बंगाल आ रहे हैं नड्डा

कोलकाता:(Kolkata) भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल (Bharatiya Janata Party West Bengal) में आसन्न पंचायत चुनाव से पहले तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को घेरने की तैयारी में जुट गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जून महीने के पहले हफ्ते में बंगाल आ रहे हैं। प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि नड्डा की जनसभा के अलावा कई अन्य कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं।

भाजपा के प्रदेश प्रभारी और केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित मालवीय, सुनील बंसल, मंगल पांडेय भी नड्डा के साथ होंगे। बंगाल के आरामबाग, नदिया, श्रीरामपुर, कृष्णानगर, मालदा दक्षिण सहित जिन सीटों पर भाजपा बहुत कम अंतर से हारी थी, उन सीटों पर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व विशेष रूप से ध्यान दे रहा है। ईन क्षेत्रों में अलग से बैठकें होंगी। इसके अलावा राज्य में कानून व्यवस्था की बदहाली को लेकर हरेक जिले में आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है।

Mumbai : फिल्म समीक्षा : ‘द राजा साब’ में भावनाओं की जीत, एक्शन के बीच क्लाइमेक्स बना सबसे मजबूत हिस्सा

फ़िल्म समीक्षा: 'द राजा साब'कलाकार: प्रभास, संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, ज़रीना वहाब, समुथिरकानीनिर्देशक: मारुति दासारीनिर्माता: टी. जी. विश्वा...

Explore our articles