उत्तरकाशी:(Uttarkashi) गंगोत्री हाईवे पर देर रात्रि सुनगर के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर सौ मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में चार लोग सवार थे, उन्हें सामान्य चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी लाया गया है। घटना में घायलों की पहचान वाहन चालक देवेंद्र सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी सुक्की, नत्थी सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह ग्राम सुक्की उत्तरकाशी, धीरज महेश्वरी पुत्र सुरेश महेश्वरी उम्र 29 वर्ष किच्छा उधमसिंह नगर और शनि गर्ग पुत्र सुनील गर्ग उम्र 29 वर्ष निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है ।