कोलकाता: (Kolkata) रग्बी इंडिया ने आज यहां आयोजित एक आधिकारिक समारोह में 19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय रग्बी सैवन्स महिला टीम की घोषणा कर दी है। एशियाई खेलों का आयोजन 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर 2023 के बीच चीन के हैंगझोउ, झेजिआंग प्रान्त में किया जा रहा है।
भारतीय टीम एशिया के सबसे बड़े खेल मंच पर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए तैयार है।इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन के अध्यक्ष राहुल बोस ने टीम की घोषणा के अवसर पर कहा, ‘50 दिन के कैम्प के अंत में रग्बी इंडिया आत्मविश्वास के साथ कह सकती है कि यह एथलीट्स की सर्वश्रेष्ठ स्क्वैड है। हमारा कोचिंग स्टाफ खिलाड़ियों को इस खेल आयोजन के लिए मानसिक, शारीरिक एवं मनौवैज्ञानिक रूप में तैयार करेगा। हमारी इच्छा मात्र यही है कि देश हमारी महिलाओं को समर्थन दे, उनके पंखों को उड़ान भरने के लिए प्रोत्साहित करे।’
इस अवसर पर भारतीय कप्तान शीतल ने कहा, ‘देश को हमारी टीम से ढेरों उम्मीदें हैं, जो एशियाई खेलों में हमारी सबसे बड़ी ताकत होगी। हमारे सामने चाहे कोई भी टीम हो, हमें यही सिखाया गया है कि हमें हार नहीं माननी है। हम प्रतियोगिता के लिए तैयार हैं और कैम्प में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमें बहुत अच्छी कोचिंग और सुविधाएं मिली हैं। हमें विश्वास है कि हम एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन करेंगे।’
शीतल शर्मा ने टीम ने उस टीम की कप्तानी भी की है जिसने हाल ही में मलेशिया में आयोजित बोर्नियो 7 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल किया।भारतीय टीम के मुख्य कोच लुडविचे वैन देवेंतर ने कहा, ‘एशियाई खेलों तक पहुंचने की पिछले 5 सालों की यात्रा बेहद चुनौतीपूर्ण और रोचक रही है। हर खिलाड़ी का उत्साह और मेहनत हमें इस मुक़ाम तक लेकर आई है, जहां हमें एशियाई मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है।’
भारत का कैंपेन 24 सितम्बर को सुबह के सत्र में हांग-कांग चीन के साथ तथा दोपहर के सत्र में जापान के साथ शुरू हुआ। भारत को ग्रुप एफ में डिफेंडिंग चैम्पियन जापान, हांग कांग, चीन और सिंगापुर के साथ रखा गया है।भारतीय रग्बी सैवन्स टीम इस प्रकार है- श्वेता साहनी, संध्या राय (उपकप्तान), मामा नायक, कल्याणी पाटिल, वैष्णवी पाटिल, लछमी ओराओन, डुमुनी मार्नदी, हुपी माझी, शिखा यादव, तारूलता नायक, शीतल शर्मा (कप्तान) और प्रिया बंसल।