spot_img
Homecrime newsKolkata : कोलकाता में डॉक्टर की हत्या से जुड़े मामले में सीबीआई...

Kolkata : कोलकाता में डॉक्टर की हत्या से जुड़े मामले में सीबीआई की नजर में आया ‘आशीष’

कोलकाता : (Kolkata) आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज (R.G. Kar Medical College) में एक महिला डॉक्टर की हत्या के दिन, नौ अगस्त को सॉल्ट लेक के एक गेस्ट हाउस में आशीष नाम का एक व्यक्ति ठहरा था। अब सीबीआई की जांच में यह व्यक्ति संदिग्ध के तौर पर सामने आया है। प्रारंभिक जांच में सीबीआई को इस बात के संकेत मिले हैं कि यह व्यक्ति आर.जी. कर मामले से जुड़ा हो सकता है। इसी कारण से सीबीआई ने होटल के अधिकारियों को गुरुवार को सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ बुलाया है। होटल के एक कर्मचारी ने रजिस्टर और कुछ अन्य दस्तावेजों के साथ सीबीआई कार्यालय में हाजिरी दी है।

नौ अगस्त को आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक महिला डॉक्टर का शव बरामद किया गया था। इस घटना के बाद हत्या और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कोलकाता पुलिस ने इस मामले में एक सिविक वॉलंटियर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद, कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने इस मामले की जांच का जिम्मा संभाला। अब सीबीआई की जांच में आशीष नामक यह व्यक्ति भी संदिग्ध बन गया है, जो कि नौ अगस्त को सॉल्ट लेक के एक गेस्ट हाउस में रुका था। पुलिस अब इस गेस्ट हाउस के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है।

आर.जी. कर अस्पताल की इस हत्या और दुष्कर्म मामले में सबूत मिटाने के आरोप में पुलिस ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के पूर्व थानाध्यक्ष अभिजीत मंडल को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस हिरासत में इनसे पूछताछ की जा रही है और शुक्रवार को इन्हें फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर