Koderma : सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक गंभीर

0
41

कोडरमा : (Koderma) जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान शंकर पासवान (35 ) के रूप में की गई। जबकि घायल की पहचान रोहित पासवान दोनों का ग्राम चमगुदो खुर्द, हारहाई बाझेडीह के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार दाेनाें युवक अपनी बाइक से बरहमसिया शादी समारोह में जा रहे थे। तभी मरकच्चो थाना क्षेत्र में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से घायल बाइक सवार युवक की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया जबकि घायल का स्थित गंभीर बताया जा रहा है। उसका इलाज चल रहा है।