spot_img
HomeINTERNATIONALKiev: यूक्रेन ने मातृभूमि स्मारक की ढाल से हटाया सोवियत काल का...

Kiev: यूक्रेन ने मातृभूमि स्मारक की ढाल से हटाया सोवियत काल का चिह्न

कीव:(Kiev) यूक्रेन ने राजधानी कीव में एक पहाड़ी की चोटी पर बने मातृभूमि स्मारक से सोवियत काल के चिह्न को हटा दिया है। अब हथौड़े और दरांती के प्रतीक के स्थान पर त्रिशूल का प्रतीक चिह्न लगा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूक्रेन के संस्कृति मंत्रालय ने कहा, ‘हम मानते हैं कि यह परिवर्तन हमारी संस्कृति और पहचान के पुनरुद्धार में एक नए चरण की शुरुआत होगी। सोवियत (रूसी) प्रतीक चिह्न को नष्ट करने के लिए सप्ताह भर चलने वाला ऑपरेशन छह अगस्त को समाप्त हुआ।

उल्लेखनीय है स्टील निर्मित यह स्मारक 102 मीटर लंबा और पत्थर का स्तंभ है। 1979 में बने इस स्मारक में तलवार और ढाल पर सोवियत हथौड़ा और दरांती थामे महिला को दिखाया गया था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर