spot_img
HomeINTERNATIONALKiev: स्पेन ने यूक्रेन को मुहैया करायी पैट्रियट मिसाइलों का दूसरी खेप

Kiev: स्पेन ने यूक्रेन को मुहैया करायी पैट्रियट मिसाइलों का दूसरी खेप

कीव:(Kiev) रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच स्पेन ने यूक्रेन को पैट्रियट एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइलों (Patriot anti-aircraft missiles) के दूसरी खेप की आपूर्ति कर दी है। ईएफई समाचार एजेंसी ने सरकारी सूत्रों का हवाला से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार मिसाइलों के दूसरे बैच की आपूर्ति 21 जून को की गयी। मिसाइलों के अलावा, शिपमेंट में लियोपार्ड टैंक, विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद, एंटी-ड्रोन सिस्टम, ऑप्टिकल-इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली और रिमोट-नियंत्रित बुर्ज शामिल हैं।

एजेंसी ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि मई के अंत में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने स्पेन की राजधानी मैड्रिड में एक द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते में अन्य बातों के अलावा मानवीय सहायता और बारूदी सुरंगों की सफाई शामिल थी। स्पेन 2024 में यूक्रेन को लगभग 01 अरब यूरो का रिकॉर्ड सैन्य सहायता पैकेज भी आवंटित करेगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर