Khunti : बाबा नागेश्वर धाम में सिद्धिविनायक भगवान गणेश की नयी प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा

0
236

Siddhivinayak Lord in Baba Nageshwar Dham

खूंटी : तोरपा प्रखंड के पतरायुर गांव स्थित बाबा नागेश्वर धाम परिसर में सिद्धिविनायक भगवान गणेश की नयी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा मंगलवार को वैदिक अनुष्ठानों के बीच संपन्न हो गई। मौके पर जलाधिवास, अन्नाधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास, पूजन, हन महाआरती सहित कई अनुष्ठान आयोजित किये गये।

एमपी सिंह और उनकी पत्नी पिंकी देवी ने मुख्य यजामान के रूप में सभी धार्मिक अनुष्ठान पपूरे किये। मौके पर प्रसाद वितरण और भंडारे के बाद अखंड हरिकीर्तन की शुरूआत हुई। कर्रा प्रखंड के जरियागढ़ की कीर्तन मंडली हरे राम हरे राम राम रराम हरे हरे के महामंत्र से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। सभी अनुष्ठान पंडित अनिल मिश्र और नारायणा दास ने संपन्न कराये।