spot_img
HomeEducationKhandwa : हायर सेकेंडरी स्कूल बोर्ड परीक्षा में खंडवा की अनी जैन...

Khandwa : हायर सेकेंडरी स्कूल बोर्ड परीक्षा में खंडवा की अनी जैन प्रथम स्थान पर

खंडवा: (Khandwa) घासपुरा क्षेत्र में रहने वाली अनी राजेश जैन ने परिवार और शहर का नाम रौशन किया है। अनी ने मध्यप्रदेश हायर सेकेंडरी स्कूल बोर्ड एग्जाम के वाणिज्य संकाय में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। अनी ने पांच सौ में चार सौ बैयासी (482) अंक प्राप्त किये है। उसके पिता अनाज के व्यापारी और मां गृहणी है,अनी अपनी इस सफलता में उनका भी बराबर योगदान मानती है। अनी के माता पिता अपनी बेटी की सफलता पर बेहद खुश नजर आए और उन्होंने इसे बेटी की मेहनत का परिणाम बताया।

परीक्षा परिणाम आते ही अनी के घर पहुंचकर बधाई देने वालों का तांता लग गया। अनी की बड़ी बहन रितिका भी बोर्ड एग्जाम में प्रदेश में 7 वें स्थान पर आ चुकी है,कहीं ना कहीं अनी को उसकी बड़ी बहन का भी मार्गदर्शन मिला। अनी भविष्य में अपना कॅरियर बतौर सीए के रूप में बनाना चाहती है और उसने इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। अनी ने अपनी परीक्षा की तैयारी को लेकर बताया कि वो पढ़ाई के लिए कोई निश्चित समय तय नहीं करती,जब पढ़ाई की इच्छा हो तभी पढ़ाई करना चाहिए। बस पढ़ाई पर फोकस होना चाहिए।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर