7 माह पहले त्रिपुरा से कोर्ट मैरिज कर लाया था कौशाम्बी
फ़ेसबुक से हुई पहचान, दो साल अफेयर के बाद की शादी
कौशाम्बी : जनपद में तैनात एक पुलिस के जवान अपनी गर्भवती पत्नी को छोड़ कर फरार हो गया है। मंगलवार को उसकी पत्नी ने एसपी से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़िता मूलतः त्रिपुरा प्रांत की रहने वाली है। जिससे सिपाही ने फ़ेसबुक से पहचान बनाकर शादी की थी। पीड़िता के मुताबिक उसका पति अब उसे झूठे तलाक का कागज बनाकर दूसरी शादी के लिए अपने घर अलीगढ़ भाग गया है। एसपी ने मामले में शिकायती पत्र लेकर मंझनपुर पुलिस को जांच सौंपी है।
नॉर्थ त्रिपुरा के रानीबारी की रहने वाली बसंती कर्मकार पुत्री सूजोई कर्मकार प्राइवेट बैंक में नौकरी कर अपना गुजर बसर करती थी। परिवार में माँ-पिता और एक भाई है। बसंती के मुताबिक वह अपने परिवार में बेहद खुश थी। इसी बीच साल 2020 में फ़ेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट के जरिये उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद के नगला कुंजी थाना गोंडा का युवक दीपक कुमार पुत्र पोप सिंह उसके संपर्क में आया। दीपक और बसंती का प्रेम प्रपंच सोशल साइट पर बातचीत से आगे बढ़ा। दोनों एक दूसरे से मिलने जुलने लगे। दोनों ने दो साल के मेलजोल के बाद शादी करने का फैसला किया। शादी से पहले दीपक यूपी पुलिस सेवा में बतौर सिपाही नौकरी पा गया था। उसने त्रिपुरा के धर्मनगर नॉर्थ त्रिपुरा की कोर्ट में बकायदा रजिस्टर्ड मैरिज कर लिया।
शादी के बाद त्रिपुरा ने बसंती को विदा कराकर दीपक कुमार उसे अपने साथ तैनाती जनपद कौशाम्बी लेकर आ गया। शादी के बाद से दोनों मंझनपुर थाना क्षेत्र में किराये पर कमरा लेकर जीवन यापन करने लगे। बसंती के मुताबिक छह महीने बाद दीपक कुमार अपने घर अलीगढ़ गया। वहां से आने के बाद उसका मिजाज बिगड़ गया। वह उससे कटा-कटा रहने लगा। वह दो माह की गर्भवती है। यह बात उसने पति दीपक को बताई तो वह गुस्से में उसके साथ मारपीट को आमादा हो गया। पिछले चार दिन से वह घर नहीं आया। उसका फोन भी बंद है। दोस्तों से पता किया तो मालूम हुआ कि दीपक ने उससे तलाक का फर्जी कागज बनवाकर दूसरी शादी की तैयारी कर रहा है।
पीड़िता बसंती ने एसपी दफ्तर पहुंचकर पति दीपक की हरकत की शिकायत का पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। एसपी ने मामले की जांच मंझनपुर थाना पुलिस को देकर पारिवारिक हित को ध्यान में रखकर कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
इंस्पेक्टर मंझनपुर संतोष शर्मा ने बताया, मामले का शिकायत पत्र थाना पुलिस को मिला है। जांच के लिए पीड़िता से बात कर उसके बयान दर्ज किए गए हैं। आरोपी सिपाही को तलब किया गया है। उसके आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।