कटिहार : सेना भर्ती कार्याल कटिहार अंतर्गत बिहार के 12 जिलों के युवाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन की पंजीकरण 22 मार्च तक होगा। सेना भर्ती पंजीकरण के बाद सामान्य प्रवेश परीक्षा 22 अप्रैल को ऑनलाइन होगी। ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया में कई अभ्यर्थियों को तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या के समाधान हेतु सेना भर्ती कार्यालय में अभ्यर्थियों के लिए हेल्प डेस्क संचालित किया जा रहा है। अभ्यर्थी समस्याओं के निदान को लेकर
कार्यालय में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक सम्पर्क कर समस्याओं के संबंध में सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
भारतीय सेना के भर्ती हेतु ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों को www.joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन करना होगा और अपनी पात्रता स्थिति की जांच करने के बाद अपनी प्रोफ़ाइल बनानी होगी। उसके पश्चात ही अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण कर पायेंगे। जिसके लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के रूप में 250 रूपए भुगतान सभी प्रमुख बैंकों के क्रेडिट/डेबिट/मेस्ट्रो/मास्टर/वीज़ा/रूपे कार्ड के माध्यम से या एसबीआई और अन्य बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई (भीम) से भुगतान किया जा सकता है तथा आवेदन में अभ्यर्थियों को पंजीकरण के दौरान पांच परीक्षा केंद्र के विकल्प चुनने पायेंगे। साथ ही सेना भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अपना आधार कार्ड को डीजिटल लाॅकर से लिंक कराना अनिवार्य होगा एवं जिसके लिए सभी अभ्यर्थियों का आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक एवं इ-मेल आईडी होना आवश्यक है।
उल्लेखनीय है कि बिहार के अररिया, बांका, बेगुसराय, भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और सुपौल के इच्छुक युवाओं व युवतियों के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु पंजीकरण प्रक्रिया 13 फरवरी से चल रहा है। जिसमें सेना में भर्ती के चाह रखने वाले युवक व युवतियां अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं, अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस, नर्सिंग सहायता (एनए) और सिपाही फार्मा श्रेणियों के पद हेतु लिए अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों भारतीय सेना के वेबसाइट पर लॉगइन कर आनलाईन पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।