काठमांडू : नेपाल के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री सहित सभी प्रमुख नेताओं ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर अपने भारतीय समकक्षों को बधाई दी।
नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखित संदेश भेज कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामना दी है। अपने संदेश में पौडेल ने भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मु और जनता को बधाई देते हुए आने वाले वर्षों में भारत के तीव्र विकास एवं समृद्धि की कामना की है। नेपाल और भारत के बीच रहे विशेष संबंधों की चर्चा करते हुए पौडेल ने दोनों देशों के बीच और अधिक प्रगाढ़ संबंध होने तथा तेज गति से हो रहे आर्थिक समृद्धि का फायदा नेपाल और नेपाली जनता को मिलने की उम्मीद जताई है।
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी को एक्स के जरिए बधाई दी। ओली ने नेपाल और भारत के बीच रही मित्रता को और अधिक मजबूत करने की कामना की है। उन्होंने लिखा है कि नेपाल और भारत के बीच रहे अद्वितीय संबंध को और आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हूं।
ओली के बधाई संदेश को रिट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी ने उनको धन्यवाद देते हुए दोनों देशों के संबंधों को और प्रगाढ़ करने की भावना पर अपनी सहमति जताई है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर ओली को जवाब देते हुए लिखा है कि स्वतंत्रता दिवस पर आपके द्वारा दिए गए शुभकामना के लिए कृतज्ञ हूं। भारत और नेपाल के बीच मजबूत मित्रता रहने की आपकी बात से सहमत हूं।
नेपाल के विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा देउवा ने अपने भारतीय समकक्ष डॉ. एस. जयशंकर को बधाई दी। डॉ. राणा ने एक्स के जरिए अपने बधाई संदेश में भारत की शांति, समृद्धि और विकास की कामना की है। जयशंकर ने डॉ. राणा को उनके बधाई के लिए धन्यवाद दिया है।
नेपाल के अन्य प्रमुख दलों के नेताओं ने भी एक्स के जरिए भारतीय स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। बधाई देने वालों में नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउवा, सीपीएन (एमसी) के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’, एकीकृत समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल, नेपाल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. बाबूराम भट्टराई शामिल हैं।