Karaira : बेमौसम बारिश ओलों से गेहूं, चना, सरसों की फसलें हुई नष्ट

0
257

करैरा : अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने से मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल गया है। शनिवार को प्रदेश के शिवपुरी जिले की करैरा तहसील के कई गावों में बे मौसम बारिश व ओले गिरने से किसानों की फसलें चौपट हो गईं।

ज्ञात हो कि करैरा क्षेत्र के ग्राम टोडा, सिरसौद,सिलानगर, जयनगर, दीवट, अमोलपठा , उड़वाया,धवारा, कलोथरा, सिल्लारपुर, जुगहा, नारही ,दिदावली, दीबट,मोतीपुर, मोजपुर, टीला, बडोरा, मामोनी कला, खुर्द, मुगावली, जरगवां, थंदरा, टकटकी, मुंगावली, मछावली, चिन्नौद सहित आस पास के ग्रामों में ओला वृष्टि से फसलों को भारी नुकसान जिससे किसानों की मेहनत मिट्टी में मिल गई।

शनिवार की दौपहर 3-4 बजे के लगभग यकायक सूखे ओले गिरने लगे फिर आंधी-तूफान के साथ बारिश

ने भी अपना रौद्र रूप धारण कर लिया और लगभग आधे घंटे तक ओले आंधी और पानी ने जमकर कहर बरपाया ओलों का बजन लगभग 100 ग्राम से 200 ग्राम तक रहा। जिससे खेतों में खडी गेहूं, सरसों , चना व कटी डली सरसों की फसलें लगभग 100% खराब हो चुकी है ।