spot_img
HomeKanpurKanpur : सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी बस स्टेशन शुरू होने से कानपुर वासियों...

Kanpur : सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी बस स्टेशन शुरू होने से कानपुर वासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि : दया शंकर सिंह

कानपुर : सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी बस स्टेशन कानपुर की शुरुआत होने से यहां के निवासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। यहां से अयोध्या, काशी समेत देश के कई बड़े शहरों के लिए बसें जाएंगी जिससे कानपुर के लोगों को बहुत बड़ा फायदा होगा। यह बात उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने गुरुवार देर शाम बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद कही।
उन्होंने कहा कि कानपुर नगर का यह दूसरा बड़ा बस स्टेशन एवं चौथा स्टेशन सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी स्टेशन कानपुर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। यहां से अयोध्या, काशी, हरिद्वार, दिल्ली समेत 11 मार्गों पर बसों का संचालन किया जाएगा।
इससे पूर्व यहां झकरकटी, चुन्नीगंज, रावतपुर बस स्टेशन थे। चौथा स्टेशन शुरू होने से यात्रियों का बोझ बंट जाएगा।
इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज अनिल कुमार ने बताया कि सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी बस स्टेशन कुल 11500 वर्ग मीटर है जिसमें 34500 वर्ग मीटर कवर्ड एरिया है। जहां यात्रियों के लिए पूछताछ काउंटर, एटीएम, शुद्ध जल सहित अन्य सुविधाओं से युक्त होगा।
इस मौके पर विधायक निलीमा कटियार, विधायक सुरेंद्र मैथानी, रोडवेज विभाग के सेवा प्रबन्धक गोकरण सिंह राकेश कुमार गुप्ता समेत कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर