कानपुर : (Kanpur) आईपीएल में सट्टा खिलवा रहे 10 सटोरियों को सेंट्रल जोन पुलिस और सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से 16,61,500 रुपये नकद तेरह एंड्राइड मोबाइल, ग्यारह केपैड फोन, एक लैपटॉप, छह पासबुक पांच चेकबुक, एक वीजा प्लेटिनम कार्ड, एक पासपोर्ट, पांच नोटबुक और छह रजिस्ट्री पेपर बरामद किए हैं। यह जानकारी शुक्रवार को डीसीपी वेस्ट आरती सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम आरती सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बिठूर थाना अंतर्गत मंधना इलाके में अमन तिवारी उर्फ मून के घर कई दिनों से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सट्टा खिलाये जाने की सूचना मिल रही थी। सटोरियों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए बिठूर पुलिस और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान दस सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए सभी सटोरिये कानपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में रहने वाले रजी खान, जनाम अली, इरशाद अहमद मो. रहीम उर्फ अयाज, गौरव त्रिवेदी, मो. इरफान, तैय्यब अहमद, मो. इमरान, इरफान खान, और आमिर खान हैं। पकड़े गए सभी आरोपितों के खिलाफ जुआं अधिनियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है।