Kanpur: बुनकरों के सम्मेलन में पहुंचेगें मंत्री राकेश सचान

0
130

कानपुर:(Kanpur) नौवें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के मौके पर रविवार को उप्र सरकार के लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी और ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान कानपुर के एचबीटीयू परिसर में आयोजित बुनकरों के सम्मेलन में पहुंचेगें और उन्हें संबोधित करेंगे। यह जानकारी उप आयुक्त प्रवर्तन पी.सी.ठाकुर ने दी।

उन्होंने बताया कि नवाबगंज में स्थित एच.बी.टी.यू. परिसर में नौवें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के मौके पर आज कैविनेट राकेश सचान की अध्यक्षता में बुनकर गोष्ठी आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में बुनकरों की समस्याओं और उनके निदान पर भी चर्चा की जाएगी।