Kanpur (Kanhapur) : बाल यौन शोषण के प्रति स्कूली छात्र—छात्राओं को जागरूक होना जरूरी

0
297

कानपुर (कान्हापुर) : स्कूली बच्चों एवं समाज के अन्य लोगों को यह जानना जरूरी है कि बाल यौन शोषण क्या है और ऐसे अपराधों से बचने के लिए क्या—क्या कानूनी उपाय है। यह जानकारी शनिवार को इन्द्रा नगर स्थित एस.जी.एम इंटरनेशनल विद्यालय में आयोजित विधिक जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए बी० ए० एल एल. बी (ऑनर्स) की छात्रा मानवी श्रीवास्तव तथा रिमझिम अग्रवाल ने दी।

उन्होंने बताया कि यौन शोषण किसे कहते है, इसके विभिन्न रूप, सुरक्षा और सुरक्षा के उपाय और ऐसे अपराधों के खिलाफ उपलब्ध कानूनी उपाय तथा सुरक्षा हेतु विधायिका द्वारा पारित कानून पॉक्सो अधिनियम 2012 का सहयोग लेकर ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्ववनिद्यालय कानपुर के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के दिशा निर्देश पर अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज़ ने बाल यौन शोषण पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विधि एव न्याय मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा संस्थान को प्रदान किए गए प्रो बोनो क्लब ( न्याय बंधु) योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य दिव्यांश शुक्ला ने पुष्प गुच्छ विद्यालय के प्रबंधक अजीत अग्रवाल को देकर किया। आचार्या स्मृति रॉय ने विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप पाठक को पुष्प गुच्छ भेट किया। स्मृति रॉय ने मंच पर सभी को संस्थान का परिचय तथा कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में छात्र – छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न स्थानों में बाल यौन शोषण पर आधारित दृश्य तथा समाधान हेतु सहायता सम्पर्क सेवा तथा अधिकारों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में दिव्यांश शुक्ला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस जागरुकता कार्यक्रम में विभाग के सहायक आचार्य नॉडल आफिसर स्मृति राय , दिव्यांश शुक्ला, सहित 23 छात्र-छात्राएं एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं, अध्यापकगण उपस्थित रहे।