कामरूप :(Kamrup) जिले के हाजो पुलिस ने बरनी के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर मादक पदार्थ की बरामद की और तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
हाजो पुलिस ने रविवार को बताया है कि हाजो पुलिस थाना के इंस्पेक्टर नबजीत नाथ के नेतृत्व में शनिवार की रात पुलिस ने बरनी के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने पिंकू अली, राजुल अली और आबेद अली को गिरफ्तार किया है। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार पिंकू अली के घर पर छापा मारकर प्लास्टिक के छोटे-छोटे ड्रग्स भरे हुए 109 कंटेनर और 40 खाली कंटेनर जब्त किए गये। यहां से 9 ग्राम ड्रग्स बरामद किया गया है। पुलिस ने आबेद अली के घर पर छापा मारकर 11.5 ग्राम ड्रग्स बरामद किया। एक अन्य राजुल को ड्रग्स बेचने के आरोप में भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था।
पुलिस के अनुसार तीनों लंबे समय से ड्रग्स तस्करी में लिप्त थे। गिरफ्तार तीनों हाजो के बरनी के रहने वाले हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।