Kalyan: रेरा घोटाले में लिप्त एक भी बिल्डर क्रेडाई एमसीएचआई का सदस्य नहीं : भरत छेड़ा

0
230

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
कल्याण: (Kalyan)
रेरा घोटाले में लिप्त एक भी बिल्डर क्रेडाई एमसीएचआई का सदस्य नहीं है। रेरा घोटाले का मामला सामने आने से कल्याण-डोंबिवली का नाम बदनाम हुआ है इसलिए घोटाले में शामिल सभी आरोपी बिल्डरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग क्रेडाई एमसीएचआई की कल्याण यूनिट ने की है। इस विषय में क्रेडाई एमसीएचआई कल्याण यूनिट (CREDAI MCHI Welfare Unit) ने पत्रकार परिषद लेकर यह खुलासा किया है।

ज्ञात हो कि फर्जी दस्तावेज के जरिए रेरा का प्रमाणपत्र प्राप्त कर प्रशासन और ग्राहकों को ठगने वाले कल्याण-डोंबिवली के 65 बिल्डरों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। ठाणे पुलिस कमिश्नर द्वारा गठित एसआईटी इस बड़े घोटाले की जांच कर रही है और संबंधित बिल्डरों के खिलाफ पुलिस एवं प्रशासन की कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है। वहीं भवन निर्माण करने वाले बिल्डरों की संस्था क्रेडाई एमसीएचआई ने इस मामले में एक नया खुलासा किया है। कल्याण यूनिट के अध्यक्ष भरत छेड़ा, पूर्व अध्यक्ष रवि पाटिल एवं अन्य जिम्मेदार लोगों ने पत्रकार परिषद के माध्यम से रेरा मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

उनका कहना है कि रेरा मामले में लिप्त एक भी बिल्डर क्रेडाई एमसीएचआई का सदस्य नहीं है। भरत छेड़ा का आरोप है कि सरकार और आम लोगों को ठगने वाले सभी बिल्डर अवैध रूप से बिल्डिंग बनाते है। इस घोटाले के सामने आने से घर खरीदी करने वाले ग्राहकों में भी धोखाधड़ी का डर निर्माण हो गया है। इसलिए घोटाले में शामिल सभी दोषियों को कड़ी शिक्षा देने की मांग क्रेडाई एमसीएचआई कल्याण यूनिट के पदाधिकारियों ने की है। पत्रकार परिषद में कल्याण यूनिट के नवनियुक्त अध्यक्ष भरत छेड़ा, पूर्व अध्यक्ष रवि पाटिल, सचिव अरविंद वरक, सदस्य राहुल कदम, संजय पाटिल, रोहित दीक्षित आदि सदस्य मौजूद थे।