Kalyan : रेलवे स्कूल एवं जूनियर कॉलेज (सीबीएसई), कल्याण में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन

0
36

कल्याण : (Kalyan) रेलवे स्कूल एवं जूनियर कॉलेज (Railway School and Junior College) (CBSE Board), कल्याण में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गौरव झा, समूह महाप्रबंधक, आईआरसीटीसी पश्चिम जोन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया। अन्य कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री गौरव झा (Mr. Gaurav Jha), समूह महाप्रबंधक/आईआरसीटीसी पश्चिम जोन ने कहा कि “शिक्षक प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में मार्गदर्शक शक्ति होते हैं। उनका समर्पण और निष्ठा हमारे समाज के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं। आज का दिन हमें उनके अमूल्य योगदान को सम्मान देने की याद दिलाता है।”

मनीष सिंह (Manish Singh), वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, मुंबई मंडल ने कहा कि “शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ शिक्षकों से सीखे गए संस्कार और मूल्य विद्यार्थियों के जीवनभर साथ रहते हैं। ऐसे समारोह शिक्षक-छात्र के रिश्ते को और भी सुदृढ़ बनाते हैं।”

Kalyan: Grand celebration of Teachers' Day at Railway School and Junior College (CBSE), Kalyan

कॉलेज की प्राचार्या ज्योति श्रीवास्तव (Jyoti Shrivastava) ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा “हमें ऐसे समर्पित शिक्षक मिलने का सौभाग्य प्राप्त है, जो हमारे विद्यार्थियों का भविष्य संवारने में निरंतर प्रयासरत रहते हैं। आज विद्यार्थियों को दिया गया सम्मान, शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों की मेहनत का प्रतीक है।”

कार्यक्रम में मनीष सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, मुंबई मंडल, मध्य रेलवे, डॉ. ए.के. सिंह, जनसंपर्क अधिकारी तथा नागेश चौधरी, प्रबंधक/मानव संसाधन, आईआरसीटीसी पश्चिम जोन, मुंबई विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता और विद्यार्थियों के लिए प्रोत्साहन का संदेश दिया।