spot_img
Homecrime newsKaithal : बीमा लोकपाल विभाग का अधिकारी बताकर 9 लाख रुपए ठगने...

Kaithal : बीमा लोकपाल विभाग का अधिकारी बताकर 9 लाख रुपए ठगने वाला दिल्ली से गिरफ्तार

कैथल : बीमा लोकपाल विभाग का अधिकारी बन फोन कर महिला से ,9 लाख रुपए ठगने वाले को पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। उसके दो साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। ठगी का शिकार हो चुकी महिला की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम के एएसआई सुरेंद्र कुमार की टीम अली विहार सरीता विहार दिल्ली निवासी सचिन को काबू कैथल लेकर आई है।

थाना ढांड क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में बीमा पॉलिसी ली है। उसके पास 23 अगस्त को कॉल आई कि आपका कोरियर आया है। आप बीमा लोकपाल विभाग में कार्यरत विजय ठाकरे से बात करें। उसने दिए गए नंबर पर बात की तो फोन सुन रहे व्यक्ति ने कहा कि वह बीमा लोकपाल विभाग से बोल रहा है। उसने जो पॉलिसी ली थी, एजेंट ने उसका पैसा शेयर मार्केट में लगा दिया था। इसमें आपको काफी मुनाफा हुआ है। आपका 375780 रुपये का चेक बना हुआ। जिसकी स्टांप ड्यूटी फीस 15 हजार 200 रुपये बनती है। आरोपी ने उसे खाता नंबर दिया और रुपये डालने के लिए कहा। फोन करने वाले ने कहा कि आपका चार्ज भी लगेगा, जिसके 25 हजार 200 रुपये दिए गए खाते में डलवाने होंगे। आरोपी के कहे अनुसार उसने दिए गए बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में आरोपियों ने अलग-अलग बहाने बनाकर उससे कुल नौ लाख 57 हजार 100 रुपये विभिन्न खातों में धोखाधड़ी से डलवा लिए। साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर