Jodhpur : रेस्टोरेंट में बालश्रम करते दो बच्चों को कराया मुक्त : परिजन का आरोप बंधक बनाकर लिया जा रहा था काम

0
25

जोधपुर : (Jodhpur) शहर के शास्त्रीनगर पुलिस थाना क्षेत्र में मानव तस्करी विरोधी यूनिट और शास्त्रीनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आज सुबह दो बच्चों को एक रेस्टारेंट पर बालश्रम से मुक्त करवाया गया। बच्चें जोधपुर से बाहर के रहने वाले है और उन्हें बंधक बनाकर काम लिया जा रहा था। मामले में अब रेस्टोरेंट की संचालिका के खिलाफ शास्त्रीनगर थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है। बच्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया है। जहां बाद में उन्हें किशोर सुधार गृह भिजवाने की कार्रवाई भी की जा सकती है। उनके परिजन भी साथ ले जा सकते है।

जोधपुर से बाहर के रहने वाले अमरसिंह नाम के शख्स ने बताया कि उसके भाई के बच्चें जोधपुर में एक रेस्टोरेंट में काम करने की जानकारी मिली थी। तब वे यहां जोधपुर पहुंचे। पता लगा कि शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एक रेस्टारेंट में काम कर रहे है। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। अमर सिंह का आरोप था कि बच्चों को बंधक बनाकर काम में लिया जा रहा था।

मानव तस्करी विरोधी यूनिट पश्चिम की एसआई कैलाशी गुगड़वाल ने बताया कि रेस्टोरेंट पर रेड देकर दो बच्चों को बालश्रम से मुक्त करवाया गया है। बच्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया है। रेस्टोरेंट संचालिका के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है।