जींद : सदर थाना नरवाना क्षेत्र में एक पिता द्वारा अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिल पहली पत्नी के तीन बच्चों के साथ मारपीट की गई। इतना ही उन्हें घर से भी नहीं निकलने दिया जाता। बच्चों के दादा ने मामले की शिकायत शुक्रवार को सदर थाना नरवाना पुलिस को दी है। पुलिस ने बच्चों के दादा की शिकायत पर उनके पिता तथा सौतेली मां के खिलाफ दस पास्को एक्ट, 75 जेजे एक्ट, अश्लील हरकत करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
सदर थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले सुधनराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे अमित की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। घर चलाने के लिए उसके बेटे ने अंजली से दूसरी शादी कर ली। हालांकि पहली पत्नी से दो बेटी व एक बेटा है और सभी स्कूल में पढऩे के लिए जाते हैं। सुधनराम ने आरोप लगाया कि अमित तथा उसकी दूसरी पत्नी अंजली तीनों बच्चों के साथ मारपीट करते हैं और उन्हें घर से बाहर भी नहीं निकलने देते। जब बच्चे रोष जताते हैं तो उनके साथ मारपीट की जाती है। सदर थाना नरवाना प्रभारी आत्माराम ने बताया कि पुलिस ने सुधनराम की शिकायत पर अमित तथा अंजली के खिलाफ दस पाक्सो, 75 जेजे एक्ट, अश£ील हरकत करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।