spot_img
HomeJindJind : काठ मंडी के लकड़ी गोदामों में लगी आग, करोडों का...

Jind : काठ मंडी के लकड़ी गोदामों में लगी आग, करोडों का नुकसान

जींद:(Jind ) काठ मंडी स्थित लकड़ी के गोदाम में रविवार देर रात आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जाता।

जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक करोड़ों रुपये की लकड़ी व कीमती सामान जल कर राख हो चुका था। आग इतनी भीष्ण थी कि उसने आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया।

काठ मंडी में महेश तथा कुलवंत का लकड़ी का गोदाम है। रविवार रात को गोदामों में आग लग गई। गोदाम से धुंआ व आग की भीष्ण लपटें उठती देख इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

गर्मी अधिक होने तथा लकड़ी होने के चलते आग लगातार फैलती चली गई। जिस पर आसपास क्षेत्र की अन्य फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को भी मौके पर बुलाया गया। सभी के भरसक प्रयास और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आशंका जताई जा रही है कि गोदाम में शॉर्ट सर्किट हुआ है और उससे लकड़ी में आग लगी है।

आग से करोड़ों रुपये का नुकसान आंका जा रहा है। फायर अधिकारी सुखदेव ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची थी। आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में किसी तरह की जान का नुकसान नही हुआ है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर